भदोही, दिसम्बर 20 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। सुशासन सप्ताह के तहत समग्र शिक्षा अभियान (समेकित शिक्षा) के तहत ब्लॉक संसाधन केंद्र घोसिया में सहायक उपकरण वितरण का आयेाजन हुआ। इसमें डीएम शैलेश कुमार, सीडीओ बाल गोविंद शुक्ल एवं बीएसए शिवम पांडेय द्वारा कुल 75 दिव्यांग बच्चों में सहायक उपकरण का वितरण हुआ। दिव्यांग बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ने और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान डीएम ने कहा कि दिव्यांग बच्चे समाज का अभिन्न हिस्सा हैं। उन्हें उचित संसाधन और सहयोग प्रदान करना प्रशासन की प्राथमिकता है। इन उपकरणों की मदद से उनके दैनिक जीवन की बाधाएं कम होंगी और वे शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे। पूर्व से चिन्हित कुल 75 दिव्यांग बच्चों में कुल 85 सहायक उपकरण वितरित किया गया। इन बच्चों का चयन पूर्व में आयोजित म...