श्रावस्ती, जनवरी 13 -- जमुनहा, संवाददाता। सीमा क्षेत्र के लोगों के उत्थान के लिए एसएसबी की ओर से नागरिक कल्याण कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। जिसके तहत सीमावर्ती युवाओं को समय-समय पर प्रशिक्षण व जरूरतमदों को उपकारण प्रदान किए जाते हैं। इसी क्रम में जमुनहा में कार्यक्रम का आयोजन कर दिव्यांगों को उपकरण व प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को प्रमाण पत्र दिया गया। एसएसबी 42वीं वाहिनी अगैया ननापारा की ओर से मंगलवार को जमुनहा क्षेत्र के आदर्श इंटर कालेज जमुनहा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि एसपी राहुल भाटी, एसएसबी 42वीं वाहिनी के कमांडेंट गंगा सिंह उदावत, उप कमांडेंट रमन, सहायक कमांडेंट प्रशांत भारद्वाज ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत, सड़क सुरक्षा जागरूकता ...