अररिया, अगस्त 1 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि बीआरसी कुर्साकांटा में बंधवार को अखिल भारतीय शिक्षा समागम कार्यक्रम के तहत 6 से 18 वर्ष के दिव्यांग बच्चों के लिए जांच सह सहायक उपकरण वितरण शिविर आयोजित किया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जमील अहमद ने बताया कि शिविर में मानसिक, श्रवण दृष्टि एवं अस्थित दिव्यांग बच्चों द्वारा 20 आवेदन मिले हैं। जांच के बाद आवश्यकतानुसार बच्चों को सहायक उपकरण दिया जाएगा। मौके पर बीएचएम अबू सुफियान, सुरेश कुमार, अतहर, अशोक मंडल, नीतेश कुमार अलबेला, पिंटू कुमार, अनिल साह आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...