कौशाम्बी, अगस्त 5 -- वृद्ध केयर क्वालिटी ऑफ लाइफ फाउंडेशन की ओर से निर्मल तमसा सेवा समिति के समन्वय से वृद्धाश्रम ओसा में मंगलवार को सहायक उपकरण वितरण करने के लिए मूल्यांकन शिविर लगाया गया। इसमें कुल 52 वृद्धजनों का मूल्यांकन किया गया। यह जानकारी निर्मल तमसा सेवा समिति के सचिव आलोक राय ने दी। बताया कि 10 दिन बाद इन दिव्यागजनों को उपकरण उपलब्ध कराया जाएगा। बुजुर्ग दिव्यांगजनों को अपना आधार कार्ड एवं दिव्यांग प्रमाण-पत्र लाना अनिवार्य होगा। इस अवसर पर सभासद आयवीर एवं अमित सोनकर उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...