बरेली, जून 18 -- राष्ट्रीय वयोश्री एवं एडिप योजना के तहत मंगलवार को जीआईसी ऑडिटोरियम में बुजुर्ग और दिव्यांगों को सहायक उपकरण वितरित किए गए। केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने बुजुर्गों को सहायक उपकरण बांटे। बीएल वर्मा ने कहा कि बुजुर्गों के लिए सहायक उपकरण बड़ा सहारा बनेंगे। बुजुर्ग सहायक उपकरण के जरिए सामान्य जीवन जी सकेंगे। 377 बुजुर्गों को नि:शुल्क सहायक उपकरण दिए। बीएल वर्मा ने कहा कि बरेली में परीक्षण शिविरों के जरिए 2812 लोगों को सहायक उपकरण के लिए चिह्नित किया गया। यह सांकेतिक कार्यक्रम है। 25 जून तक ब्लॉक के माध्यम से सभी चिह्नित बुजुर्गों तक सहायक उपकरण पहुंचेंगे। बीएल वर्मा ने सहायक उपकरण के पाने लाभार्थी सक्षम और समर्थ हो जाएंगे। स्वावलंबी व सशक्त करने सहायक उपकरण खास भूमिका निभाएंगे। पिछली सरकार में ...