लखीमपुरखीरी, जुलाई 26 -- जवाहर नवोदय विद्यालय में सोमवार को छात्रों के हुए बवाल के पांचवें दिन सहायक आयुक्त अर्चना सिंह स्कूल पहुंची और उन्होंने हड़ताली बच्चों से संवाद किया। इस दौरान स्कूल स्टाफ का कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं रहा। जवाहर नवोदय विद्यालय के सीनियर छात्रों ने सोमवार को सुबह करीब 8 बजे प्रिंसिपल व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हटाओ की मांग को लेकर खुद को हॉस्टल में कैद कर लिया था। कक्षा 9 से 12 तक के करीब 160 बच्चे शाम 5 बजे तक भूखे प्यासे हासिल में कैद रहे थे। बच्चों की मांग पर सहायक आयुक्त सुमन कुमार मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने हास्टल में कैद बच्चों से बात की थी। लेकिन कोई बात नहीं बनी। तत्कालीन एसडीएम रेणु मिश्रा, तहसीलदार ज्योति वर्मा भी पूरे दिन छात्रों को मनाने में जुटी रही लेकिन कामयाबी नहीं सकी थी। बच्चों को हॉस्टल का दरवाजा त...