कौशाम्बी, फरवरी 6 -- मंझनपुर, संवाददाता। सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता (एआर) राजेन्द्र प्रसाद को पदीय दायित्वों का सम्यक निर्वहन न करने, विभागीय कार्यों में रुचि न लेने तथा अधीनस्थों के कार्यों का समुचित पर्यवेक्षण न करने के कारण खरीफ वर्ष में धान खरीद सहित अन्य विभागीय कार्यों में लापरवाही बरतने का मामला प्रकाश में आया। मामले को गम्भीरता से लेते हुए डीएम मधुसूदन हुल्गी ने उन्हें प्रतिकूल प्रविष्टि जारी कर दिया है। डीएम ने खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के सम्बन्ध में सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों से फीडबैक प्राप्त किया। इस पर अधिकारियों द्वारा अपने पदीय दायित्वों का सम्यक निर्वहन न करने, विभागीय कार्यों में रुचि न लेने तथा अधीनस्थों के कार्यों का समुचित पर्यवेक्षण न करने के कारण खरीफ वर्ष में धान खरीद सहित अन्य विभागीय कार्यों में रुच...