साहिबगंज, अगस्त 14 -- साहिबगंज। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने झारखंड प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के कक्षा 1 से पांच तक का परीक्षाफल बीते मंगलवार को जारी हुआ है। इसमें जिला के लिए कुल 114 अभ्यर्थी ने परीक्षा पास की है। प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट गैर पारा, पारा शिक्षक कैटेगरी के लिए हुआ था। जारी रिजल्ट के अनुसार गैर पारा कोटि में कुल 57 एवं पारा शिक्षक कोटि में भी 57 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। इनमें एससी, एसटी, ओबीसी, सामान्य कोटि के अलावा बीसी टू कोटि में अभ्यर्थी चयनित किये गये हैं। इस परीक्षाफल को प्रकाशित करते हुए आयोग ने स्पष्ट किया है की विभिन्न वादों के निपटारा के बाद रांची हाई कोर्ट से पारित अंतरिम आदेश से इसका प्रकाशन हुआ है और इसमें संशोधन संभावित है। संशोधन के क्रम में सफल अभ्यर्थियों क...