देवघर, अगस्त 14 -- झारखंड कर्मचारी चयन आयोग रांची द्वारा बुधवार को झारखंड प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 का परीक्षाफल जारी कर दिया गया है। झारखंड प्रारंभिकि विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 अंतर्गत इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आचार्य (कक्षा 01 से 05)का जिलावार एवं कोटिवार परीक्षाफल प्रकाशित कर दिया गया है। आयोग द्वारा जारी परीक्षाफल के अनुसार क्रमांक संख्या 453 से लेकर क्रमांक 796 तक देवघर जिले के सहायक आचार्य शामिल हैं। जिनमें क्रमांक 453 से लेकर क्रमांक 470 तक बीसी-2 कैटेगिरी, क्रमांक 471 से लेकर 649 तक यूआर कैटेगिरी में पारा शिक्षक शामिल हैं। जबकि नन पारा में क्रमांक 650 एसटी-पीसीसीपी कैटेगिरी, क्रमांक 651 से 654 तक एसटी कैटेगिरी, क्रमांक 655 से 673 तक नन पारा...