दुमका, अगस्त 8 -- दुमका, प्रतिनिधि।जिला अपर समाहर्ता राजीव कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जिले में होने वाली सहायक आचार्य नियुक्ति पर होने वाली काउंसलिंग के लिए कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में प्रतिनियुक पदाधिकारियों कर्मचारियों एवं शिक्षकों को संबोधित करते हुए अपर समाहर्ता राजीव कुमार ने कहा कि इस कार्य को गंभीरता से लेना है। यह कार्य न्यायिक निर्देश पर ओर न्यायालय के निगरानी में कार्य हो रहा है इसलिए इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी कर्मी इसे अच्छी तरह समझ लें कि इसे किस तरह किया जाना है। जिला शिक्षा पदाधिकारी दुमका भूतनाथ रजवार ने सभी कर्मियों को कानूनी पहलुओं की जानकारी देते हुए उसके नियमों की विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि इसे आप अच्छी तरह समझ लें कि सरकार का आदेश विज्ञापन प्रकाशन में दिए ...