साहिबगंज, सितम्बर 15 -- साहिबगंज। जिला में समान्य कोटि वर्ग में कुल 74 सहायक आचार्यो की नियुक्ति होनी है। यह कक्षा एक से पांच तक के लिए होगी। जिसके लिए फाइनल सूची बनी थी। चयनित अभ्यर्थियों के लिए सोमवार को काउंसलिंग आयोजित हुआ। स्थानीय पुलिस लाइन उत्क्रमित हाई स्कूल परिसर में काउंसलिंग नोडल अफसर जेके मिश्रा की देखरेख में हुआ। मौके पर डीएसई कुमार हर्ष, अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी लक्ष्मण यादव आदि भी थे। काउंसलिंग को लेकर छह टेबुल बनाया गया था। प्रत्येक टेबुल पर अलग अभ्यर्थियों की काउंसलिंग की गई। इस दौरान चयनित अभ्यर्थियों के सभी प्रकार के शैक्षणिक, प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र सहित अन्य जरुरी दस्तावेजों की गहनता से जांच की गई। मौके पर बीपीओ मो. एहसान अहमद, राजेश्वरी सिन्हा, मनीष कुमार के अलावा जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय के कई कर्मचारी आदि ने सह...