साहिबगंज, अगस्त 11 -- साहिबगंज। जिले में प्रारंभिक विद्यालयों में प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के सफल व अनुशंसित 45 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग सोमवार को हुई। हालांकि काउंसलिंग में 45 में से 44 अभ्यर्थी ही उपस्थित हुए । एक अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। काउंसिलिंग के लिए स्थानीय पुलिस लाइन स्थित उत्क्रमित हाई स्कूल परिसर में अलग-अलग पांच टेबुल लगाया गया था। काउंसिलिंग के लिए जिला आपूर्ति पदाधिकारी जेके मिश्रा के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया था। काउंसिलिंग के दौरान अभ्यर्थियों के विभिन्न मूल शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों समेत अन्य दस्तावेजों की जांच की गई। काउंसलिंग के प्रथम चरण में कक्षा 6 से 8 तक के गणित व विज्ञान विषय के सफल व अनुशंसित 45 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग हुई। डीएसई कुमार हर्ष ने बताया कि काउंसिलि...