धनबाद, सितम्बर 20 -- धनबाद पहली से पांचवीं कक्षा के लिए सहायक आचार्य नियुक्ति काउंसिलिंग की प्रक्रिया बीएसएस बालिका हाईस्कूल में शुक्रवार को शुरू हुई। राज्य मुख्यालय से 260 अभ्यर्थियों की अनुशंसा धनबाद में सहायक आचार्य के लिए की गई है। शुक्रवार को 130 अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया था। इनमें से सात अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। डीएसई आयुष कुमार की निगरानी में काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी की गई। शनिवार को भी 130 अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...