गिरडीह, सितम्बर 3 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह डीसी रामनिवास यादव ने मंगलवार को समाहरणालय सभागार में प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य (कक्षा 6-8 विषय-गणित एवं विज्ञान) को नियुक्ति पत्र सौंपा और सभी नवनियुक्त सहायक आचार्य को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।उन्होंने सभी नवनियुक्त सहायक आचार्य से संवाद कर उनके आत्मविश्वास और प्रयासों की सराहना की। सहायक आचार्य से पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी और मेहनत के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने को कहा। कहा कि यह अवसर एक जिम्मेदारी है, जिसे पूरी लगन से निभाएं और समाज के प्रति अपने कर्तव्यों को पूरा करें। मौके पर डीडीसी स्मृता कुमारी, जिला शिक्षा अधीक्षक आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...