पलामू, सितम्बर 13 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। मेदिनीनगर स्थित जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान (डायट) पलामू में आयोजित पांच दिवसीय प्रशिक्षण के तीसरे दिन मध्य विद्यालय रजवाडीह के प्रधानाध्यापक परशुराम तिवारी नव नियुक्त स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्यों को प्रशिक्षण दिया। उन्होंने कहा कि ऐसा देखा जाता है कि शिक्षक काम तो बहुत अच्छा करते हैं। मगर उसका दस्तावेजीकरण नहीं करने से वह भविष्य के लिए मौखिक ही रह जाता है। फलत: वे अच्छा करकर भी उसका लाभ नहीं उठा पाते। इसलिए कार्यों व गतिविधियों का दस्तावेजीकरण की आदत डालना जरूरी है। सरकार चाहती है कि सभी बच्चे स्वस्थ व शिक्षित हों। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए सरकार को आपसे बहुत उम्मीदें हैं। बस जरूरत इस बात की है कि आप अपनी योग्यता व क्षमताओं का भरपूर उपयोग करें। बच्चों के पोषण व स्वास्थ्य तथा विद्याल...