रांची, सितम्बर 1 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंगलवार को पीजीटी शिक्षकों, नव चयनित सहायक आचार्यों और लैब असिस्टेंट को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। नियुक्ति पत्र वितरण के साथ-साथ सीएम 2025 में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के स्टेट टॉपर्स को भी पुरस्कृत करेंगे। इनके अलावा सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस और आकांक्षा के जेईई के टॉपर्स को भी सम्मानित किया जाएगा। मुख्यमंत्री सिर्फ स्टेट टॉपर्स को सम्मानित करेंगे। सेकेंड-थर्ड समेत अन्य टॉपर्स को जिलों में आयोजित समारोह में सम्मानित किया जाएगा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन विज्ञान-गणित के नव चयनित 170 स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्यों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। वहीं, 33 पीजीटी और 33 लैब असिस्टेंट को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। रांची के प्रोजेक्ट भवन में नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किय...