गिरडीह, दिसम्बर 16 -- सियाटांड़। मंगलवार को झारखंड आंदोलनकारी सह झामुमो नेता ओमप्रकाश महतो ने जिले में सहायक आचार्यों की नियुक्ति में हुई गड़बड़ी का मामला डीडीसी के जनता दरबार में उठाया गया। उन्होंने कहा कि जहां अधिक बच्चे हैं वहां एक भी शिक्षक नहीं दिया गया, वहीं जहां कम बच्चे हैं वहां चार-चार शिक्षकों की नियुक्ति कर दी गई है, जो दर्शाता है कि सहायक आचार्यों के नियुक्ति में भारी गड़बड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि मध्य विद्यालय के शिक्षक को प्राथमिक विद्यालय में नियुक्ति देना हास्यप्रद है। विभाग पुनः समीक्षा कर शिक्षकों को जरुरत के अनुसार प्रतिनियुक्ति करे। बताया कि डीडीसी ने इस पर सार्थक पहल करने की बात कही है और कहा कि जनवरी में शिक्षकों का स्थानांतरण जरुरत के हिसाब से किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...