प्रयागराज, सितम्बर 18 -- प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों में सहायक अभियंता के 609 पदों पर भर्ती के लिए 28 और 29 सितंबर को प्रयागराज और लखनऊ में प्रस्तावित मुख्य परीक्षा के प्रवेश पत्र उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने गुरुवार को जारी कर दिए। उपसचिव वीरेन्द्र मणि त्रिपाठी ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि प्रवेश आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर प्राप्त कर लें। जिन अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र पर फोटो न छपी हो, वे आईडी प्रूफ की मूल एवं छायाप्रति तथा पासपोर्ट साइज के दो फोटोग्राफ लेकर संबंधित केंद्र पर उपस्थित हों, अन्यथा उन्हें परीक्षा में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। 20 अप्रैल को आयोजित सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा (सामान्य/विशेष चयन) प्रारंभिक परीक्षा-2024 में आवेदन करने वाले 78798 अभ्यर्थियों में से 31639 सम्मिलित हुए थे। 609 रिक्तियों के सापेक्ष कुल 7...