प्रयागराज, अप्रैल 9 -- उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा (सामान्य/विशेष चयन) प्रारंभिक परीक्षा-2024 के लिए प्रवेश पत्र बुधवार को जारी कर दिए। सहायक अभियंता (एई) के 604 पदों के लिए 20 अप्रैल को सात जिलों में प्रस्तावित प्रारंभिक परीक्षा के प्रवेश पत्र अभ्यर्थी अपने ओटीआर से डाउनलोड कर सकते हैं। सामान्य चयन 582 व विशेष चयन के 22 पदों के लिए परीक्षा प्रयागराज, बरेली, गोरखपुर, कानपुर नगर, लखनऊ, मेरठ एवं वाराणसी में कराई जाएगी। परीक्षा सुबह 11 से अपराह्न एक बजे तक होगी। पहली बार इस भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जा रही है। इससे पहले लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर चयन होता था, लेकिन नई व्यवस्था में तीन चरणों प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर चयन होगा। आयोग के अनुसचिव ...