हजारीबाग, जनवरी 28 -- हजारीबाग, हमारे प्रतिनिधि। बिजली विभाग के सहायक अभियंता अमित कुमार भगत के विरुद्ध जारी वारंट के विरोध में अधिकारी और कर्मचारी मंगलवार को एकजुट हो गए। सभी ने एकजुटता का प्रदर्शन करते कार्यालय में काम कार्य बाधित कर दिया। अधिकारी और कर्मचारी एक मंच पर आकर विरोध जताते रहे। अधिकारियों का कहना था कि अधिकारी और कर्मचारी जब बिजली चोरी पकड़ने जाते है तो उन पर हमला किया जाता है। जिले में ऐसी घटना हो चुकी है। जब बिजली चोरी में लोग पकड़े जाते है तो मुकदमा दर्ज कराने पर काउंटर केश किया जाता है। इसी तर्ज पर सहायक अभियंता अमित कुमार के भगत के विरुद्ध कोर्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। जिस पर वारंट जारी हुआ है। सभी लोगो ने एकस्वर से सहायक अभियंता पर कानूनी कार्रवाई रोक लगाने की मांग की। अधिकारियों और कर्मचारियों के विरोध के कारण आम...