हरिद्वार, मई 12 -- थाना बहादराबाद क्षेत्र के एक जूनियर हाईस्कूल में कार्यरत सहायक अध्यापिका ने लिपिक पर छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत पर बहादराबाद थाना पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। थाना बहादराबाद क्षेत्र निवासी पीड़िता महिला अध्यापिका एक कन्या जूनियर हाईस्कूल में सहायक अध्यापिका के पद पर तैनात हैं। बताया गया कि रोहलकी निवासी आरोपी वरुण उसी विद्यालय में लिपिक के पद पर तैनात है। पीड़िता की ओर से पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया गया है कि 10 मई को ड्यूटी के दौरान वह अपनी एक अन्य महिला सहकर्मी के साथ विद्यालय की रसोई की ओर जा रही थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...