साहिबगंज, जुलाई 20 -- सहायक अध्यापक संघ ने विभिन्न मांगों को लेकर विधायक को दिया ज्ञापन राजमहल, प्रतिनिधि। सहायक अध्यापक संघ के राजमहल प्रखंड अध्यक्ष प्रकाश भान राय और उधवा के प्रखंड अध्यक्ष सेराजुल हक के नेतृत्व में सेकड़ों सहायक अध्यापक ने राज्यस्तरीय कार्यक्रम को लेकर शनिवार को राजमहल विधायक मो ताजुद्दीन उर्फ एमटी राजा से उनके कासिम बाजार स्थित आवासीय कार्यालय में मिलकर ज्ञापन सौंपा है। प्रकाश भान राय ने बताया कि ज्ञापन माध्यम से विधायक को बताया कि राज्य सरकार सभी सहायक अध्यापकों को सामान्य काम के बदले सामान्य वेतन दिया जाए, पूर्व के रघुवर सरकार में अध्यापकों के विरुद्ध विभिन्न थानों में दर्ज मामले को वापस लिया जाए, अमृत सहायक अध्यापक के परिवार को अनुकंपा का लाभ दिया जाए, 28 अगस्त 2024 को हुए समझौते को लागू किया जाए, सेवानिवृत्ति की 60 ...