जामताड़ा, जून 29 -- जामताड़ा, प्रतिनिधि। सहायक अध्यापक संघ ने गांधी मैदान में रविवार को बैठक किया। इस दौरान सहायक अध्यापकों को सर्टिफिकेट जांच के नाम पर मानदेय रोकने की निंदा की गई और आरोप लगाया कि राज्य सरकार एक साजिश के तहत सहायक अध्यापकों की सेवा समाप्त करना चाहती है। जिसे हम लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे। नीलांबर मंडल ने कहा कि सिर्फ जामताड़ा जिले में 100 से ज्यादा सहायक अध्यापकों का छटनी करने की तैयारी चल रही है। वहीं पूरे राज्य में 1000 से ज्यादा सहायक अध्यापक को हटाने का प्रयास किया जा रहा है। जो सरासर गलत है और हम लोग इसका विरोध करते हैं। इस दौरान सहायक अध्यापकों ने सरकार के विरोध में नारेबाजी किया साथ ही कहा कि हम लोगों को सरकार ने वादा किया था कि वेतनमान देंगे लेकिन अभी तक नहीं दिया है इसलिए सरकार वेतनमान दे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...