दुमका, नवम्बर 10 -- शिकारीपाड़ा प्रतिनिधि। सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा प्रखंड इकाई शिकारीपाड़ा की ओर से मृत सहायक अध्यापक के परिजनों को सहयोग राशि प्रदान किया गया। सहायक अध्यापक स्वर्गीय बलराम देहरी की पत्नी सुनीता रानी को सहायक अध्यापकों द्वारा 32 हजार रुपए का आर्थिक सहयोग किया गया। बता दें कि विगत 21 अक्टूबर को सहायक अध्यापक बलराम देहरी का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था। बलराम देहरी अपने पीछे तीन पुत्र और एक पुत्री तथा अपनी पत्नी को छोड़कर गए है। वर्तमान में उनका परिवार काफी आर्थिक संकट से गुजर रहा है। इस दुख की घड़ी में प्रखंड के सहायक अध्यापकों ने उनके परिवार के भरण पोषण के लिए Rs.32 हजार रूपए का आर्थिक सहयोग किया। मौके पर उपस्थित जिला उपाध्यक्ष अब्दुल रकीब ने बताया कि स्वर्गीय बलराम देहरी का परिवार वर्तमान समय में काफी आर्थिक संकट...