धनबाद, जुलाई 18 -- कतरास, प्रतिनिधि। कतरास नया प्राथमिक विद्यालय सेलेक्टेड गोबिन्दपुर में शुक्रवार को राज्य कमेटी के आह्वान पर सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा की एक बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता विरेन्द्र कुमार शर्मा, संचालन मोतीलाल महतो व चेतलाल महतो ने किया। बैठक में उपस्थित चंदन मोदक ने कहा कि राज्य स्तरीय आंदोलन के तहत आगामी 19 जुलाई को सत्ता पक्ष एवं 20 जुलाई को धनबाद जिला के विपक्ष के विधायको को मांग पत्र सौंपेंगे। सहायक अध्यापकों के वर्षों पुरानी मांगों में समान काम का समान वेतन, अनुकंपा, पूर्व में हुए मुकदमे को वापस लेने आदि शामिल है। बैठक में विरेन्द्र कुमार शर्मा ने कहा कि राज्य में जिसकी भी सरकार बनी, उसने सहायक अध्यापकों को ठगने का काम किया। समय रहते वर्तमान सरकार सहायक अध्यापकों की मांग अन्य राज्यों के भांति पुरी करें, अन्यथा इस बार ...