साहिबगंज, अप्रैल 13 -- साहिबगंज। सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा की बैठक रविवार को स्थानीय सिदो-कान्हू स्टेडियम में हुई। अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अशोक कुमार साह ने की। निर्णय लिया गया कि आगामी 19 अप्रैल को राज्य कमेटी की बैठक में जिला व प्रखंड कमेटी के सभी सदस्य शामिल होंगे। बैठक में आगे के आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी। प्रदेश महासचिव विकास कुमार चौधरी ने कहा की सुप्रीम कोर्ट के न्यायादेश के आधार पर झारखंड सरकार सहायक अध्यापकों को समान काम का समान वेतन दे नहीं तो जोरदार आंदोलन होगा। झारखंड सहायक अध्यापक सेवा शर्त नियमावली कैबिनेट से पारित होने के बाद भी अनुकंपा के आधार पर एक भी मृत सहायक अध्यापकों के परिजन को अभी तक नौकरी नहीं मिली है। पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के समय से पारा शिक्षक कल्याण कोष में जमा 10 करोड़ की राशि से अब तक एक भी सहायक अध्या...