रांची, जुलाई 20 -- कर्रा, प्रतिनिधि। कर्रा प्रखंड अंतर्गत मसमानो मैदान में शनिवार को सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संजय कुमार पाठक ने की। इस दौरान तीन अगस्त को प्रस्तावित विधानसभा घेराव को लेकर गहन विचार-विमर्श किया गया और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए व्यापक रणनीति तय की गई। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने कहा कि सरकार ने चुनाव पूर्व यह वादा किया था कि सत्ता में आने के बाद सहायक अध्यापकों को स्थायी किया जाएगा और समान कार्य के बदले समान वेतन दिया जाएगा, लेकिन सरकार बनने के बाद भी इस दिशा में कोई ठोस पहल नहीं हुई है। यह सरकार की वादाखिलाफी को दर्शाता है। शिक्षक नेता जीता मिंज ने कहा कि विधानसभा घेराव एक प्रतीकात्मक चेतावनी है। यदि इसके बावजूद सरकार की ओर से कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया, तो 5 सितंबर से ...