मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 2 -- उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग की सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा को लेकर मंगलवार को सभी केंद्रों के प्रभारी व निरीक्षकों की बैठक हुई। इसमें एडीएम सहित शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने कक्ष निरीक्षक व केंद्र व्यवस्थापकों को प्रशिक्षण दिया। इस दौरान परीक्षा के दौरान नियमों के पालन की भी जानकारी दी गई। आगामी छह दिसंबर को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा होनी है। इसके लिए जिले में प्रथम व द्वितीय पाली में परीक्षा संपन्न कराई जाएगी। इसके लिए 23 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इन परीक्षा केन्द्रों पर दोनों पालियों में 9800 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। डीएम ने सभी सेक्टर व स्टैटिक मजिस्ट्रेट , केंद्र व्यवस्थापक एवं सह केंद्र व्यवस्थापक को निष्पक्ष परीक्षा संपन्न कराने के निर्देश दिए हैं। इसी कड़ी में मंगलवार क...