साहिबगंज, नवम्बर 2 -- साहिबगंज। झारखंड राज्य सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा की जिला कमेटी की बैठक रविवार को स्थानीय मध्य विद्यालय तालाब में हुई। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अशोक कुमार साह ने की। बैठक का संचालन जिला सचिव चंदन कुमार सिंह ने किया। बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी पांच नवंबर को नगर विकास मंत्री सह उच्च शिक्षा मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू के आवास का घेराव किया जाएगा। इसमें जिला के तमाम सहायक अध्यापक,अध्यापिका, जिले व प्रखंड और संकुल कमेटी के सभी पदाधिकारी एवं सहायक अध्यापक अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर चट्टानी एकता का परिचय देते हुए वनांचल एक्सप्रेस से साहिबगंज से गिरिडीह के लिए प्रस्थान करेंगे। अगर पांच नवंबर को मंत्री के आवास घेराव के बाद सरकार की ओर से कोई सार्थक पहल करते इनकी मांग को पूरा नहीं किया जाता है तो आगामी 15 नवंबर को झारखंड के सभ...