बलरामपुर, जुलाई 2 -- सादुल्लाह नगर, संवाददाता। थाना सादुल्लाह नगर क्षेत्र अंतर्गत बुधवार सुबह एक सहायक अध्यापक पर जानलेवा हमला कर लूटपाट का मामला सामने आया है। पीड़ित सहायक अध्यापक फूलचंद वर्मा पुत्र स्व शशिशंकर वर्मा निवासी ग्राम जुवारा थाना रेहराबाजार वर्तमान में कंपोजिट विद्यालय लालपुर भलुहिया में नियुक्त हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह लगभग 8 बजे वह विद्यालय जा रहे थे। इसी बीच ग्राम नयानगर थाना रेहरा बाजार निवासी कुछ लोगों ने गद्दीपुर मंदिर के पास सुनसान स्थान पर उनकी बाइक को ओवरटेक कर रोका और ईंट व डंडों से हमला कर दिया। हमले में वह गंभीर रूप से घायल होकर मौके पर ही बेहोश हो गए। पीड़ित का आरोप है कि हमलावरों ने उनका मोबाइल फोन, पांच हजार नकद और सोने की चेन भी लूटकर फरार हो गए। होश में आने के बाद उन्होंने सादुल्लाह नगर थाने म...