कानपुर, दिसम्बर 20 -- कानपुर। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की सहायक अध्यापक प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी परीक्षा 2025 का आयोजन रविवार को दो पालियों में होगा। सुबह नौ से 11 और दोपहर 3 से 5 बजे तक परीक्षा होगी। जिले के 55 सेंटरों में 23712 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। पहली पारी में गृह विज्ञान और दूसरी पाली में वाणिज्य की परीक्षा होगी। सुबह सात बजे से परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षा शुरू होने के 45 मिनट पहले प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। एडीएम फाइनेंस विवेक चतुर्वेदी ने बताया कि परीक्षा की तैयारी पूरी हो गई है। कड़े सुरक्षा घेरे में परीक्षा आयोजित की जाएगी। त्रिस्तरीय परीक्षा घेरा बनाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...