अयोध्या, दिसम्बर 4 -- जनपद में 17 केंद्रों पर होने वाली परीक्षा को लेकर स्टेटिक व सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त उप्र लोकसेवा आयोग की ओर से आयोजित इस परीक्षा में करीब 14 हजार अभ्यर्थी पंजीकृत अयोध्या, संवाददाता। इस महीने में राजकीय विद्यालयों में सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति के लिए परीक्षाओं का दौर चलेगा। पूरे महीने में चार दिन केवल सहायक अध्यापक पद की परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित होंगी। छह दिसम्बर को सहायक अध्यापक पद के लिए उप्र लोकसेवा आयोग की ओर से आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में सात हजार से अधिक अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। परीक्षा के नकलमुक्त और सुचारू संचालन के लिए सभी परीक्षा केन्द्रों पर एक-एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट और सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है। इसके अलावा सभी केन्द्रों सुरक्षा के भी कड़े बंदोबस्त किये गए हैं। यह परीक्षा दो पालियो...