अमरोहा, जनवरी 29 -- गणतंत्र दिवस पर प्रधानाचार्य कक्ष में कॉलेज में अनुशासन को लेकर बातचीत के दौरान अचानक पहुंचे सहायक अध्यापक ने अभद्र व्यवहार करते हुए कार्यवाहक प्रधानाचार्य को थप्पड़ जड़ दिया। गिराकर पीटने से बेहोश हुए कार्यवाहक प्रधानाचार्य की हालत बिगड़ने पर आनन-फानन निजी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। घटना को लेकर गुस्साए कॉलेज के शिक्षकों ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ एसपी को शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई करने की मांग की। मामला शहर में टीपीनगर चौराहा स्थित एक इंटर कॉलेज से जुड़ा है। प्रधानाचार्य के छुट्टी पर जाने के चलते वरिष्ठ प्रवक्ता के पास कार्यवाहक प्रधानाचार्य का चार्ज है। शिकायती पत्र के मुताबिक गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद करीब 11:30 बजे कार्यवाहक प्रधानाचार्य, प्रधानाचार्य कक्ष में मौजूद पूर्व प्रबंधक व उनकी पत्...