बोकारो, अप्रैल 4 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। ईमानदारी पर दुनिया टिकी हुई है जिसे गुरुवार को एक सहायक अध्यापक ने चरितार्थ कर दिखाते हुए रुपये से भरी बेग को वीणा परिषद मेला टांड के अध्यक्ष शंकर प्रसाद ,सचिव भोला प्रसाद सहित सदस्यों को रुपये से भरी बेग को लौटा दिया। बताया जाता है कि प्रखंड के जेबरा गांव निवासी सह नव प्राथमिक विद्यालय पत्थर डीह के सहायक अध्यापक पूरण भोगता को पेटरवार तेनुचौक पर स्थित होटल प्रभात के पास खड़ी अपनी बाइक की सीट पर किसी ने रुपये से भरी बेग को छोड़ दिया था। इसी बीच सहायक अध्यापक जब अपनी बाइक के पास पहुंचे तो बाइक की सीट पर एक बैग पड़ा हुआ मिला। बैग को खोलकर देखने के बाद वह बैग वीणा परिषद मेला टांड का निकला। इस बीच वीणा परिषद के लोग बैग खोजते हुए जब होटल प्रभात के पास आये तब सहायक अध्यापक ने बैग वीणा परिषद के लोगों के हवाले ...