गाजीपुर, मई 17 -- गाजीपुर, कार्यालय संवाददाता। शहर कोतवाली के अंधऊ हवाई पट्टी के पास पेड़ पर फंदा डालकर फांसी लगाने वाले सहायक अध्यापक की मौत के मामले में पिता की तहरीर पर पत्नी और सास के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस संबंध में सहायक अध्यापक का फांसी लगाने से पहले का एक वीडियो वारयल हो रहा है। इस वीडियो में वह पत्नी और सास पर प्रताड़ना का आरोप लगा रहा है। जानकारी के अनुसार सीतापुर जिले के सकरन थाना के डीहपुरवा निवासी 32 वर्षीय कोविद कुमार पुत्र चंद्रिका प्रसाद प्राथमिक विद्यालय लखनियापुर में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत था। उसकी शादी 18 जनवरी 2023 को लक्ष्मी कुशवाहा पुत्री राम अवध कुशवाह निवासी काशीराम कॉलोनी आदर्श बाजार थाना कोतवाली गाजीपुर के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही पत्नी लक्ष्मी कोविद ...