गिरडीह, दिसम्बर 12 -- तिसरी, प्रतिनिधि। तिसरी प्रखंड के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय हथियाचट्टान के सचिव सह सहायक अध्यापक मनोज हांसदा ( 45 ) की गुरुवार को स्कूल में ड्यूटी के दौरान ही मौत हो गई है। परिवार के लोगों का कहना है कि ठंड लगने के कारण मनोज हांसदा की मौत हुई है। हालांकि मनोज की मौत के कारण की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है। इस बाबत परिवार के लोगों ने बताया कि मनोज हांसदा अन्य दिनों की तरह गुरुवार सुबह लगभग 9 बजे स्कूल गए थे। स्कूल जाने के बाद उन्होंने ऑनलाइन हाजिरी बनाई। हाजिरी बनाने के थोड़ी देर बाद वह ठंड से कांपते हुए जमीन पर गिर गए। जिसके बाद सहयोगी पारा शिक्षक और परिवार के लोग स्थानीय स्तर पर उनका इलाज कराने ले गए। जहां पर उनकी कुछ ही देर में मौत हो गई। मनोज हांसदा की मौत होने से उनकी पत्नी, बच्चे व परिवार के अन्य लोगों क...