दुमका, मार्च 10 -- शिकारीपाड़ा, प्रतिनिधि। शिकारीपाड़ा के मनियाचुआं उत्क्रमित मध्य विद्यालय में कार्यरत सहायक अध्यापक की सड़क दुर्घटना में मौत हो जाने पर पारा शिक्षकों ने शोक प्रकट किया। शनिवार को सहायक अध्यापक सह प्रधानाध्यापक सुरेंद्र सोरेन अपनी बाइक से शिकारीपाड़ा से विद्यालय मनियाचुआं जा रहे थे। शिकारीपाड़ा में पेट्रोल पंप के समीप एक तेज गति से आ रही हाइवा से ठोकर लग जाने से वे गंभीर रुप से जख्मी हो गए थे। पश्चिम बंगाल के सिउड़ी में इलाज के दौरान शिक्षक की मौत हो गई। शिक्षक सुरेंद्र सोरेन ने अपने पीछे अपनी पत्नी व्रतमती हांसदा और दो पुत्र सुजीत सोरेन 17 वर्ष सुमित सोरेन 10 वर्ष और दो पुत्री पूनम सोरेन 15 वर्ष तथा नेहा सोरेन 11 वर्ष को छोड़ गए। सुरेंद्र सोरेन मात्र एक व्यक्ति इस परिवार का कमाने वाला सदस्य थे। अब इनके बाद इन बच्चों की पढ...