देवरिया, जुलाई 3 -- मईल, हिन्दुस्तान संवाद। भागलपुर ब्लाक के कम्पोजिट विघालय सुकरौली में सहायक अध्यापक पद पर कार्यरत मईलौटा गांव निवासी अवधबिहारी की गम्भीर बिमारी से बुधवार को मौत हो गई। घटना के बाद घर में कोहराम मच गया। पत्नी पत्नी गायत्री देवी व तीन बेटे सतिश, मनीष, आशीष का रो रोकर बुरा हाल है। उनके निधन पर भागलपुर के ब्लाक के प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष सुशील सिंह, मंत्री अरूण तिवारी, श्यामू यादव धीरज मिश्रा, सम्पूर्णा नन्द पाण्डेय, रामकुमार, वृजाभगत, श्याम विहारी, जलेश्वर यादल, गिरिशचन्दर, आलोक, संदीप यादव, शिवम चौधरी, राजिन्द्र, रामू यादव, राजेश, सरोज देवी, कन्हैया, रवीकेश, चन्द्रशेखर, अनिल, रामप्रवेश, रामाशंकर शर्मा, नेऊर भगत, लक्ष्मण मास्टर, बबलू कुमार आदि ने शोक जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...