रामगढ़, जुलाई 21 -- गोला, निज प्रतिनिधि। सहायक अध्यापक संघ ने रविवार को रामगढ़ विधायक ममता देवी से मुलाकात कर विभिन्न समस्याओं से संबंधित एक मांग पत्र सौंपा है। संघ के उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल अध्यक्ष भागवत तिवारी व मेहीलाल हांसदा के नेतृत्व में दर्जनों सहायक अध्यापक गोला मठवाटांड़ स्थित विधायक पहुंचे। संघ ने विधायक को अपनी समस्याएं सुनाई और समस्याओं को सीएम हेमंत सोरेन से मिलकर समाधान करने का आग्रह किया है। मांग पत्र में सभी सहायक अध्यापकों को समान काम के बदले समान वेतनमान देने, फर्जी शैक्षणिक प्रमाण पत्र का हवाला देकर 1700 सहायक अध्यापकों को किए गए कार्यमुक्त के आदेश को निरस्त करने, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के कार्यकाल में विभिन्न थानों में दर्ज मुकदमे को वापस लेने, मृत सहायक अध्यापकों के आश्रित को अनुकंपा का लाभ प्रदान करने, 28 अगस...