जामताड़ा, जून 9 -- सहायक अध्यापकों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर समस्याओं से कराया अवगत जामताड़ा,प्रतिनिधि।सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला अध्यक्ष, नीलांबर मंडल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सहायक अध्यापको की समस्याओं से अवगम कराया।उन्होंने कहा कि इंटर सर्टिफिकेट वेरीफिकेशन के नाम पर राज्य भर के लगभग 2000 सहायक अध्यापकों का हटाना कहीं से उचित नहीं है, वे सब विगत 20 वर्षों से विद्यालयों में सेवा दे रहे हैं। वर्धित योग्यता के समय जिन संस्थाओं से इंटर किया गया था अभी 20 वर्षों के बाद अगर उन संस्थान की मान्यता नहीं होने की सरकार को पता चलता है तो इसमें कहीं भी सहायक अध्यापकों का दोषी नहीं है। अगर नियम कानून दिक्कत आता है तो हटाने की बजाय दो वर्षों का समय देकर योग्यता बढ़ाने का मौका दिया जाए।कहा कि वर्तमान में जेटीईटी 2025 का नियमावली...