साहिबगंज, नवम्बर 30 -- साहिबगंज। झारखंड सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा की ओर से रविवार को राजमहल के सांसद विजय हांसदा को एक ज्ञापन सौंपा गया। नेतृत्व पाकुड़ जिला के सहायक अध्यापक संघ के जिला अध्यक्ष एजाजुल हक, जिला सचिव मानिक मंडल, प्रदेश संयुक्त सचिव बृजमोहन ठाकुर एवं बड़हरवा प्रखण्ड सचिव सरीफुल इस्लाम, सफीकुल ने किया। सहायक अध्यापकों ने मांग पत्र देकर संसद के आगामी शीतकालीन सत्र में 2010 के पहले नियुक्त सहायक अध्यापकों को टीईटी की अनिवार्यता से मुक्त रखने के लिए संशोधन विधेयक पास करवाने का अनुरोध किया। सहायक अध्यापकों ने कहा कि एनसीटी के गजट 23 अगस्त 2010 के आधार पर एवं झारखंड में आरटीई लागू होने के पूर्व सहायक अध्यापकों पर टेट पास करने की अनिवार्यता नहीं है। इसके बाद भी 20-30 वर्षों से कार्यरत शिक्षकों को टेट पास की अनिवार्यता कर दी गई थी। ...