गढ़वा, दिसम्बर 20 -- कांडी, प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंड स्तरीय प्रशासनिक सह अनुशासनिक प्राधिकार की बैठक आयोजित की गई। शनिवार को आयोजित बैठक की अध्यक्षता बीडीओ राकेश सहाय ने किया। बैठक में प्रखंड के कक्षा 6 से 8 श्रेणी में आकलन परीक्षा पास सहायक अध्यापकों का सत्यापन किया गया। वर्तमान में सहायक अध्यापकों द्वारा आकलन परीक्षा 31 जुलाई को उतीर्ण की गई है। आकलन उत्तीर्ण सभी 12 सहायक अध्यापकों के मानदेय में 10 प्रतिशत वृद्धि का निर्णय प्रशासनिक एवं अनुशासनिक प्राधिकार द्वारा किया गया। प्रखंड के विभिन्न स्कूलों में कक्षा 6 से 8 के स्तर के आकलन परीक्षा उतीर्ण 12 सहायक अध्यापकों में जय प्रकाश सिंह, मदन मोहन राम, मीरा कुमारी, धर्मेन्द्र राम, विकास कुमार दुबे, धर्मेन्द्र विश्वकर्मा, कुमारी रंजना भारती, अरुण कुमार पांडेय, रंजय कुमार...