कोडरमा, जून 29 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। झारखंड सरकार की उदासीनता और सहायक अध्यापकों के वेतनमान लागू करने की मांग को लेकर राज्य संघर्ष मोर्चा के निर्देशानुसार 30 जून 2025 को सुबह 10 बजे एक महत्वपूर्ण जिला स्तरीय बैठक आयोजित की जाएगी। यह बैठक उच्च विद्यालय फुलवरिया, डोमचांच में होगी। इस बैठक में कोडरमा जिले के सभी सहायक अध्यापक/अध्यापिकाएं, जिला कमेटी सदस्य, प्रखंड अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारी भाग लेंगे। बैठक का उद्देश्य आगामी मानसून सत्र (22 जुलाई से 27 जुलाई) के दौरान सरकार पर दबाव बनाने और वेतनमान लागू कराने की रणनीति तैयार करना है। जिला अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार राय एवं महासचिव दामोदर यादव ने संयुक्त रूप से सभी से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर एकजुटता का परिचय देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि "यह अवसर मुख...