चतरा, जुलाई 6 -- चतरा, प्रतिनिधि। झारखंड सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा के चतरा जिला इकाई की एक बैठक मारवाड़ी मध्य विद्यालय चतरा के प्रांगण में आयोजित की गई। अध्यक्षता उदय कुमार सिंह और संचालन गोपेंद्र यादव ने किया। राज्य कमेटी के निर्देशानुसार आगामी रांची में 13 जुलाई को आयोजित बैठक को लेकर यह बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी प्रखंडों से बारी-बारी से सुझाव लिए गए। उक्त सुझावों के अनुसार आगे के दिनों में जिला स्तर पर एवं प्रखंड स्तर पर तथा राज्यस्तरीय आंदोलन के लिए रूपरेखा बनाने के लिए योजना तैयार की गई। बैठक में सर्वसम्मति से संगठन को मजबूत करने, संकुल स्तर पर एवं प्रखंड स्तर पर तथा जिला स्तर पर नियमित बैठक करके आंदोलन को धारदार करने का निर्णय लिया गया। इस बैठक में संगठन के साथी जो पिछले दिनों घायल हुए हैं। मिथिलेश पांडे को मदद करने, तथा बायो...