धनबाद, जून 7 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता डीईओ अभिषेक झा ने सहायक अध्यापकों (पारा शिक्षक) की ई-सेवापुस्तिका का संधारण करने का निर्देश दिया है। पारा शिक्षकों की ओर से अपलोड डेटा को क्रमश: संबंधित विद्यालय के प्रभारी, प्रखंड स्तर पर बीईईओ जिलास्तर पर डीईओ की ओर से एप्रूव्ड किया जाएगा। सभी हेडमास्टरों को निर्देश दिया गया है कि लॉगइन में पड़े डेटा को अविलंब एप्रूव्ड करना या सुधार करना सुनिश्चित करें। धनबाद में लगभग 2300 सहायक अध्यापक कार्यरत हैं। वहीं डीईओ ने एक अन्य जारी आदेश में प्रखंड साधनसेवी, संकुल साधनसेवी समेत अन्य निरीक्षी पदाधिकारियों को अनुश्रवण के दौरान अब स्कूलों में रजिस्टर में इंट्री करनी होगी। अब तक मोबाइल में ऑनलाइन अनुश्रवण रिपोर्ट फाइल करने वाले साधनसेवियों के लिए डीईओ ने आदेश जारी किया है। डीईओ ने कहा कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान...