सहारनपुर, जनवरी 12 -- उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 17 जनवरी 2026 को आयोजित कराई जाने वाली सहायक अध्यापक, प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी प्रारम्भिक परीक्षा की तैयारी बैठक में डीएम ने बताया कि जनपद में 16 केन्द्रों पर 9896 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। प्रथम पाली में 16 केन्द्रों पर 9 बजे से 11 बजे तक सामान्य अध्ययन एवं सामाजिक विज्ञान तथा द्वितीय पाली में शाम 3 बजे से 5 बजे तक 8 केन्द्रों पर सामान्य अध्ययन एवं जीव विज्ञान की परीक्षा होगी। सामाजिक विज्ञान में 6344 व जीवविज्ञान में 3552 परीक्षार्थी होंगे। कलक्ट्रेट बैठक में डीएम मनीष बंसल ने कहा कि सभी सेक्टर एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापक, केन्द्र पर्यवेक्षक निर्धारित प्रक्रियानुसार परीक्षा के सफल संचालन एवं परीक्षा को सकुशल, निर्विघ्न, निष्पक्षता एवं शुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न करान...