पटना, दिसम्बर 7 -- कारा विभाग में सहायक अधीक्षक (भूतपूर्व सैनिक) के 25 रिक्त पदों के लिए रविवार को प्रारंभिक लिखित परीक्षा हुई। इसमें 1915 अभ्यर्थी शामिल हुए। परीक्षा के लिए पटना शहर में तीन केंद्र बनाए गये थे। बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग के विशेष कार्य पदाधिकारी ने बताया कि एक पाली में सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक परीक्षा शांतिपूर्ण रही। ओएसडी ने बताया कि परीक्षा को लेकर सभी केंद्रों पर जैमर लगाये गये थे। सीसीटीवी से सर्विलांस की व्यवस्था थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...