गोंडा, नवम्बर 6 -- बहराइच,संवाददाता। रूपईडीहा इलाके के सहाबा में बुधवार आधी रात में वैन सवार बदमाशो ने पुलिस की घेराबंदी देख पुलिस टीम पर गोली चला भागने की कोशिश की। पुलिस टीम की गोली से लखीमपुर के दो अन्तरजनपदीय दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए। घायलों सहित चार बदमाशो को धर दबोचा गया है। इनमें तीन रूपईडीहा थाने के इनाम घोषित बदमाश है। इनके पास से दो असलहा, जिंदा व खोखा कारतूस बरामद हुए है। घायल बदमाश चरदा सीएचसी लाए गए। वहां से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। एसपी रामनयन सिंह मौके पर पहुंच गए है। एएसपी सिटी रामानंद कुशवाहा ने बताया कि नानपारा सीओ प्रद्युम्न सिंह, प्रभारी निरीक्षक रुपईडिया रमेश कुमार सिंह रावत व पुलिस टीम बदमाशो की तलाश में सहाबा की ओर निकले थे। दर असल सहाबा की ओर बदमाशो के आने की सूचना पर पुलिस बल के साथ तत्काल...