गोरखपुर, जून 22 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। गीतावटिका प्रांगण में स्थित श्रीराधाकृष्ण साधना मंदिर के 40वें पाटोत्सव के उपलक्ष्य में श्रीविग्रहों का सहस्रार्चन एवं आयोजित नौ दिवसीय श्रीरामचरितमानस के दूसरे दिन श्रीहनुमानजी का सिंदूर द्वारा सहस्रार्चन विधिपूर्वक संपन्न हुआ। समस्त श्रद्धालुओं ने एकाग्रचित्त होकर श्रीहनुमानजी के सहस्र नामों का उच्चारण करते हुए सिंदूर अर्पित किया। आयोजित श्रीरामचरितमानस की कथा में श्रीहरिकृष्ण दास महाराज ने बालकांड के मध्य प्रसंगों को बड़े ही सरस, भावपूर्ण एवं ज्ञानमय शैली में प्रस्तुत किया। इसके पूर्व पूजन स्थल पावन मंत्रों से गुंजायमान हो उठा। प्रत्येक सिंदूर अर्पण के साथ भक्तों ने श्रीहनुमानजी से बल, बुद्धि, विद्या एवं विजय का आशीर्वाद प्राप्त करने की कामना की। उन्होंने देवताओं की पुकार, पृथ्वी की करुण पुकार...