देहरादून, मार्च 4 -- देहरादून। सहस्रधारा रोड स्थित फर्नीचर की दुकान में आग लगने के मामले में राजपुर थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है। मामले को लेकर दुकान संचालक रानी पत्नी गुलशेर अली ने तहरीर दी। कहा कि उनकी अलीशान वुडन हैंडिक्राफ्ट के नाम से सहस्रधारा रोड पर हेलीपैड के पास दुकान है। बीते 24 फरवरी की सुबह सूचना मिली कि उनकी दुकान में आग लगी है। जब वह अपने पति के साथ मौके पर पहुंची तो देखा कि उनकी चार दुकानें और एक गोदाम में रखा सामान पूरी तरह जल चुके थे। रानी का कहना है कि यह पहली बार नहीं है जब उनकी दुकान में आग लगी हो। इससे पहले भी इसी तरह की घटना हो चुकी है। आरोप है कि कोई इसे जानबूझकर अंजाम दे रहा है। राजपुर थानाध्यक्ष पीडी भट्ट ने बताया कि तहरीर पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन...